बेवफ़ाई



जैसे बयान से मुकर जाए कोई गवाह
बस इतने से बेवफा थे वो


कहा था उसने कि तुम्हे अपना बनाके छोड़ेंगे ,
हुआ भी कुछ युँ ही अपना बनाके छोड़ दिया ।



हज़ारो मुश्किले है दोस्तो से दूर रहने मे,
मगर इक फायदा भी है पीठ मे खंजर नहीँ लगता ।



बरबाद कर वो हमे अपने इश्क मे कुछ यु बोले ,
तुम वो नही हो जिसकी मुझे तालाश थी ।



सुनो ,
इक बार और मुहब्बत करनी है तुमसे ,
लेकिन इस बार बेवफाई हम करेगे ।
बेवफ़ाई बेवफ़ाई Reviewed by Dard ki aawaj on July 09, 2018 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.