तन्हाई
हर पल तेरा ही ख्याल,
और साथ में ये भी ख्याल...!!!
कि मैं तुम्हारे ख्यालों में हूँ भी या नहीं...!!!
मुझे लगा तबाह हो जाएगा वो मुझसे बिछड कर....!!!
उसके चेहरे पर सुकून देखा तो सारे अफसोस मिट गए...!!!
रोये इस कदर तेरीयाद में,
कि बारिश भी थम गयी,
मेरी बारिश को देखकर....!!
जब हुई थी मोहब्बत... तो लगा किसी अच्छे काम का है सिला..!खबर न थी के....गुनाहों कि सजा ऐसे भी मिलती है...!!
उसने हमारा मिलना किस्मत परछोड़ दिया..
और किस्मत को तो मैं पहले से ही ना पसंद हूँ..
और साथ में ये भी ख्याल...!!!
कि मैं तुम्हारे ख्यालों में हूँ भी या नहीं...!!!
मुझे लगा तबाह हो जाएगा वो मुझसे बिछड कर....!!!
उसके चेहरे पर सुकून देखा तो सारे अफसोस मिट गए...!!!
रोये इस कदर तेरीयाद में,
कि बारिश भी थम गयी,
मेरी बारिश को देखकर....!!
जब हुई थी मोहब्बत... तो लगा किसी अच्छे काम का है सिला..!खबर न थी के....गुनाहों कि सजा ऐसे भी मिलती है...!!
उसने हमारा मिलना किस्मत परछोड़ दिया..
और किस्मत को तो मैं पहले से ही ना पसंद हूँ..
तन्हाई
Reviewed by Dard ki aawaj
on
July 11, 2018
Rating:

No comments: